इस दिवाली को प्रदूषण रहित कर दो
हे: मानव इस दिवाली को
प्रदूषण रहित कर दो
इस उजाले को गरिमा पूर्ण व् स्वच्छ कर दो
हे: मानव इस दिवाली में आँगन को
दियो से रोशन कर दो
पटाखो से, शोर और प्रदूषण न करो
ज़िन्दगी वैसे ही प्रदूषण से घिरी है
इसमें बारूद न घोलो
हे: मानव इस दिवाली को प्रदूषण रहित कर दो
पटाखो के धुएं से होता है दिल का रोग
इस दिवाली में उनके दिल के दर्द को महसूस करो
आओ संकल्प लो दिवाली को ,
इस तरह मनाओ
कि पर्यावरण और सेहत पर असर न पड़े
हे: मानव इस दिवाली को
ज्यादा स्वच्छ-उज्जवल कर दो
हे: मानव इस दिवाली को
प्रदूषण रहित कर दो
हे: मानव इस दिवाली को
प्रदूषण रहित कर दो
इस उजाले को गरिमा पूर्ण व् स्वच्छ कर दो
हे: मानव इस दिवाली में आँगन को
दियो से रोशन कर दो
पटाखो से, शोर और प्रदूषण न करो
ज़िन्दगी वैसे ही प्रदूषण से घिरी है
इसमें बारूद न घोलो
हे: मानव इस दिवाली को प्रदूषण रहित कर दो
पटाखो के धुएं से होता है दिल का रोग
इस दिवाली में उनके दिल के दर्द को महसूस करो
आओ संकल्प लो दिवाली को ,
इस तरह मनाओ
कि पर्यावरण और सेहत पर असर न पड़े
हे: मानव इस दिवाली को
ज्यादा स्वच्छ-उज्जवल कर दो
हे: मानव इस दिवाली को
प्रदूषण रहित कर दो