योग बदल देगा जीवन
हमको इतना है विश्वास
अगर लोगो ने अपनाया योग
दिन उनका होगा सुन्हेरा
जीवन उनका बदल जाएगा
लोगो ने जीवन शैली ही दिया बदल
रात में देर से खाना, देर से सोना
खूब होता मदिरा का सेवन
सुबह की प्रथम किरण को गए है भूल
टहलना भी तो गए है भूल
इसीलिए किसी को शुगर
किसी को जोड़ो का है दर्द
किसी का पाचन तंत्र है बिगड़ा
सब कुछ हो गया उल्टा पुल्टा
लेकिन हमको इतना है विश्वास
अगर लोगो ने अपनाया योग
उनका जीवन बदल जाएगा
सभी रोगो से मिलेगा छुटकारा
योग से होता मस्तिष्क मजबूत
मासपेशियों को कर देता मजबूत
हमको इतना है विश्वास
अगर लोगो ने अपनाया योग
जीवन उनका बदल जाएगा
फिर दिन उनका होगा सुन्हेरा
हमको इतना है विश्वास
अगर लोगो ने अपनाया योग
दिन उनका होगा सुन्हेरा
जीवन उनका बदल जाएगा
लोगो ने जीवन शैली ही दिया बदल
रात में देर से खाना, देर से सोना
खूब होता मदिरा का सेवन
सुबह की प्रथम किरण को गए है भूल
टहलना भी तो गए है भूल
इसीलिए किसी को शुगर
किसी को जोड़ो का है दर्द
किसी का पाचन तंत्र है बिगड़ा
सब कुछ हो गया उल्टा पुल्टा
लेकिन हमको इतना है विश्वास
अगर लोगो ने अपनाया योग
उनका जीवन बदल जाएगा
सभी रोगो से मिलेगा छुटकारा
योग से होता मस्तिष्क मजबूत
मासपेशियों को कर देता मजबूत
हमको इतना है विश्वास
अगर लोगो ने अपनाया योग
जीवन उनका बदल जाएगा
फिर दिन उनका होगा सुन्हेरा
No comments:
Post a Comment