Thursday, 27 October 2016

दीपावली का सन्देश

दीपावली का सन्देश 
अगर अपने देश से करते हो प्यार 
तो चाइनीज बस्तुओ का करो बहिस्कार 
धरा के कोने कोने को दियो से
जगमग जगमग कर दो 
लेकिन चीन की लड़िया न लगाओ
अगर अपने देश से.........
उन्होंने हमारे देश को लूटा है
हमारे पीठ पर खंजर भोंका है
उन्हें तुम भी सबक सिखाओ
स्वदेशी बस्तुओ को अपनाओ
अगर अपने देश से..............

No comments:

Post a Comment