नारी तुम सबला हो
नारी तुम अबला नहींतुम सबला हो
तुम्ही हो सृष्टि की रचियता
तुम ही ने इस घर को स्वर्ग बनाया
नारी तुम अपने अस्तित्व को पहचानो
तुम ही शक्ति तुम ही चंडी
असुरो का रक्त बहाकर
तुमने ही इतिहास रचा है
इस सच्चाई का स्मरण करो
नारी तुम अबला नहीं
तुम सबला हो
तुम ही माता तुम ही पत्नी
तुम ही पुत्री तुम्ही बहना हो
तुम्ही ने अनेक रिश्तो का नाम दिया है
तुम खुशियों का एक विशाल प्रकाश पुंज हो
नारी तुम अबला नहीं
तुम सबला हो
No comments:
Post a Comment