हुश्न पहाड़ो का
हुश्न पहाड़ो का
मौसम है जाड़ों का
मौसम है स्वेटर पहनने का
बर्फ यहाँ जब पड़ती है
जैसे पृथ्वी सफ़ेद चादर से लिपटी है
जल और थल में
अवनी और अम्बर तल में
स्वच्छ चाँदनी फैली है
बड़ा ही बिहंगम दृश्य है
यह देख मन मयूर नाच उठता है
हर समय यही देखने का जी करता है
इस अनमोल शीत ऋतु का
बार बार अभिनन्दन
हुश्न पहाड़ो का
मौसम है जाड़ों का
मौसम है स्वेटर पहनने का
बर्फ यहाँ जब पड़ती है
जैसे पृथ्वी सफ़ेद चादर से लिपटी है
जल और थल में
अवनी और अम्बर तल में
स्वच्छ चाँदनी फैली है
बड़ा ही बिहंगम दृश्य है
यह देख मन मयूर नाच उठता है
हर समय यही देखने का जी करता है
इस अनमोल शीत ऋतु का
बार बार अभिनन्दन
No comments:
Post a Comment