झंडा ऊँचा सदा रहा है
-----------------------
झंडा ऊँचा सदा रहा है,सदा रहेगा
न कभी झुका है न कभी झुकेगा
सबके मन को लुभाने वाला
सफ़ेद रंग मन को शांति देने वाला
आँखों को सुकून देने वाला
इसमें कोई दाग न लगने देना
झंडा ऊँचा सदा रहा है,सदा रहेगा
हरा रंग समृद्धि देने वाला
सबके मन को उल्लसित करने वाला
हरियाली का एहसास करने वाला
इसकी शान हमेशा कायम रखना
झंडा ऊँचा सदा रहा है,सदा रहेगा
केसरिया रंग त्याग बलिदान
कुछ कर गुजरने की प्रेरणा देने वाला
सबके मन में जोश भरने वाला
हमेशा लहर लहर लहराए तिरंगा
झंडा ऊँचा सदा रहा है,सदा रहेगा
न कभी झुका है न कभी झुकेगा
-----------------------
झंडा ऊँचा सदा रहा है,सदा रहेगा
न कभी झुका है न कभी झुकेगा
सबके मन को लुभाने वाला
सफ़ेद रंग मन को शांति देने वाला
आँखों को सुकून देने वाला
इसमें कोई दाग न लगने देना
झंडा ऊँचा सदा रहा है,सदा रहेगा
हरा रंग समृद्धि देने वाला
सबके मन को उल्लसित करने वाला
हरियाली का एहसास करने वाला
इसकी शान हमेशा कायम रखना
झंडा ऊँचा सदा रहा है,सदा रहेगा
केसरिया रंग त्याग बलिदान
कुछ कर गुजरने की प्रेरणा देने वाला
सबके मन में जोश भरने वाला
हमेशा लहर लहर लहराए तिरंगा
झंडा ऊँचा सदा रहा है,सदा रहेगा
न कभी झुका है न कभी झुकेगा
No comments:
Post a Comment