हँसाना मेरा काम
हँसाना मेरा काम
लोगो को परम आनन्द दिलाना
हँसने-हँसाने से शोक,रोग भय सब मिट जाता
उदास मन फूलों की तरह खिल जाता
उठते ही जो मुस्कुराता
आलस्य उबासी तन की दूर भगाता
हँसाना मेरा काम
लोगो को परम आनन्द दिलाना
हँसने से शरीर हष्ट पुष्ट हो जाता
हँसने-हँसाने से प्रेम सदभाव बढ़ जाता
कैसे है वो लोग जिनको हँसना नहीं आता
हमने तो ये ठान लिया
जब तक है तन में प्राण
तब तक हँसाना मेरा काम
लोगो का परम आनन्द दिलाना