रक्त दान
हर धर्म का यही है कहना
रक्त दान है महादान
ईश्वर ने सभी को बनाया एक जैसा
सबका रक्त है लाल
आज आप का रक्त दान
कई पीढ़ियों तक आता काम
रक्त देने से कभी पीछे न रहना
यही भावना जन-जन में है जगाना
रक्त का एक-एक कण है अनमोल
ये जीवन की करती है रक्षा
हर धर्म का यही है कहना
रक्त दान है पावन कार्य
रक्त दान है महादान
No comments:
Post a Comment