Sunday, 20 September 2015

हमारे प्यारे नेता नरेंद्र मोदी जी

हमारे प्यारे नेता नरेंद्र मोदी जी  
हमारे प्यारे नेता नरेंद्र मोदी जी
रत्नों में सबसे अच्छा सफ़ेद मोती,
नेताओ में सबसे अच्छा नरेंद्र मोदी
उनका ललाट ऊँचा,
विचार आसमान से भी ऊँचा
आँखें आशाओ से भरी हुई,
मन मोहिनी छवि उनकी
ऐसे हैं हमारे नेता नरेंद्र मोदी
सब का साथ सबका विकास ,
उनका यही है नारा
स्वछता का पाठ उन्होंने पढ़ाया
गंगा मइया के परम पुजारी
उनके राज्य में बढ़ती खुशहाली
ऐसे हैं हमारे नेता नरेंद्र मोदी

No comments:

Post a Comment