Monday, 21 September 2015

हरि द्वार




हरि द्वार

हरि द्वार सच में हरि का द्वार है

यहाँ के पक्षी बोले हरि हरि

मंदिर  के घंटे की ध्वनि में भी हरि हरि

स्वच्छ गंगा की कल-कल में भी हरि हरि

हरि द्वार सच में हरि का द्वार है

यहाँ के वृक्ष भी बोले हरि हरि

यहाँ की गाये पशु  पक्षी बोले हरि हरि

शिव जी की डमरू बोले हरि हरि

मोक्ष का द्वार है हरिद्वार

पूरे वातावरण में व्याप्त है हरि हरि

पंडित की शंख की नाद में हरि हरि

मुक्ति का मार्ग है हरिद्वार

हरिद्वार सच में हरि का द्वार है

No comments:

Post a Comment