चुनावी शंखनाद
बज गया चुनावी शंखनाद
सभी नेता हुए सजग
करने लगे चहल पहल
करने लगे जनता से गुहार
वोट देने आना है जरूर
करने लगे जनता से मनुहार
अगर चुनना है अच्छा प्रतिनिधि
लोकतांत्रिक गण राज्य मे
जनता अपने मताधिकार का
करे सही प्रयोग
सही नेता का चुनाव कर
सभी वर्गों का करे कल्याण
पनपने न दे भ्रष्टाचार
और महंगाई अत्याचार
बज गया चुनावी शंखनाद
No comments:
Post a Comment